राकेश, देवल ब्यूरो। सोनभद्र। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति राज्यपाल नामित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा। जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा ने बताया कि किसानों के हितों में गौतम बुध नगर में आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों पर सरकार द्वारा बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से कर रहे आंदोलन में किसानों को गिरफ्तार कर जेल में डाला जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि किसने की मांग उचित है और सरकार आंदोलन कर रहे किसानों को रिहा करे अन्यथा की स्थिति में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति अन्य किसान पूरे देश में आंदोलन करेंगे। इस मौके पर बृजेश कुमार सिंह, जिला सचिव संजय कुमार यादव, प्रदेश महासचिव बजरंगीकुशवाहा, धर्मदेव उपाध्याय, जसवंत सिंह, रामपाल पटेल आदि उपस्थित रहे।