राकेश, देवल ब्यूरो।गुरमा सोनभद्र । जनपद के विकासखंड चोपन गुरमा स्थित धान क्रय केंद्र कोऑपरेटिव बंद होने से किसान परेशान हैं। प्रत्येक वर्ष ग्राम पंचायत करगरा व गुरदह आदि दुर्गम क्षेत्र के पंजीकृत किसान अपने धन की फसल इसी केंद्र के माध्यम से विक्रय कर अपने फसल का सदुपयोग कर दैनिक कृया एवं किसानी का कार्य करते रहे हैं लेकिन इस वर्ष अधिकारियों की लापरवाही के कारण क्रय केंद्र बंद पड़ा है। केंद्र व्यवस्थापक खेमनाथ यादव ने बताया कि विभागीय अधिकारियों से क्रय केंद्र खोलने की अनुमति नहीं मिली जिससे धान खरीद का काम शुरू नहीं हो पा रहा है। उक्त मामले की सूचना जिलाधिकारी को दी जा चुकी है परंतु इस संबंध में अभी तक कोई दिशा निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है । आक्रोशित किसानों ने क्रय केंद्र को शीघ्र खुलवाने की मांग की है।