राकेश, देवल ब्यूरो।सोनभद्र। सोनभद्र बार एसोसिएशन के निर्वाचन के लिए शुक्रवार को जांच में सभी पर्चे वैध पाए गए। किसी भी प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस नहीं लिया। जिसकी वजह से 23 पदों के लिए होने वाले चुनाव में कुल 31प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा जमा रहे हैं। जहां 13 प्रत्याशी निर्विरोध चुने जाएंगे वहीं अब सिर्फ पांच पदों अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष व सदस्य कार्यकारिणी के लिए चुनाव होगा जिसके लिए 18 प्रत्याशी मैदान में हैं। 16 दिसंबर को मतदाता सूची प्रत्याशियों को वितरित की जाएगी जबकि 17 दिसंबर को टेंडर वोटिंग होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार मिश्रा ने बताया कि 20 दिसंबर को मतदान व 21 दिसंबर को मतगणना होगी।