राकेश, देवल ब्यूरो।दुद्धी सोनभद्र । कुछ दिनों से बढ़ी ठंड के कारण गरीबों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर के सभी वार्ड समेत सार्वजनिक स्थानों पर नगर पंचायत द्वारा अभी तक अलावा जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। रात्रि में यात्रा करने वाले राहगीर ठंड से परेशान हो रहे हैं। लोगों को सर्दी से बचने के लिए भाजपा मंडल दुद्धी के महामंत्री मनीष जायसवाल ने नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन को ज्ञापन सौंपा। मंडल महामंत्री ने बताया कि कुछ दिनों से ठंड काफी बढ़ी है और आने वाले समय में अत्यधिक ठंड बढ़ने की आशंका है। ऐसे में रात में आने जाने वाले यात्रियों व रहवासियों को ठंड से रह दिलाने के लिए अलाव का जलवाया जाना आवश्यक है। नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने लोगों की समस्या को देखते हैं शीघ्र ही अलाव जलवाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा आईटी विभाग किसान योजक पियूष समेत अन्य लोग मौजूद रहे।