देवल संवाददाता, आजमगढ़। वादिनी असामी देवी पत्नी कैलाश चौहान निवासी खत्रीटोला थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था। उसका पुत्र बजरंगी चौहान गोला मण्डी में पल्लेदारी का काम करता है। 27 जुलाई को समय लगभग 2:30 बजे अपरान्ह बिल्लू गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता की चाय की दुकान, जो श्याम साड़ी घर के बगल में है, चाय लेने के लिये गया। चाय मांगने पर चाय वाला दुकानदार बिल्लू गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता वादिनी के पुत्र बजरंगी को माँ बहन की भद्दी-भद्दी गालिया देने लगा। बजरंगी के मना करने पर बिल्लू गुप्ता क्रोधित हो कर जान से मारने की नियत से बजरंगी पर गरम खौलती हुई चाय फेक दिया। जिससे बजरंगी बुरी तरह से झुलस गया तथा सडक पर गिरकर बेहोश हो गया। डायल 112 नम्बर पर पुलिस को बुलाया और घटना की जानकारी दिया गया। पुलिस को देख बिल्लू गुप्ता चाय की दुकान छोडकर भाग गया। पुलिस ने फोन करके एम्बुलेन्स बुलाया। बेहोश (मरणासन्न) बजरंगी को सदर अस्पताल आजमगढ में भर्ती करवाया गया। धारा 109/118(2)/352 बीएनएस 6 अगस्त को पंजीकृत किया गया।
SI सूरज चौधरी, ने वांछित अभियुक्त विकास गुप्ता उर्फ बिल्लू गुप्ता पुत्र प्रमोद गुप्ता निवासी फराशटोला उम्र 40 वर्ष को फराशटोला से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया।