राकेश, देवल ब्यूरो। सोनभद्र। जनपद के सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ चपकी में राज्यपाल महोदया के आगमन को लेकर जिलाधिकारी बी एन सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि हेलीपैड के निर्माण कार्य, सड़कों के गडढ़ों की मरम्मत व पल्सर की साफ सफाई की व्यवस्था सब समय सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी तरह के लापरवाही क्षमा नहीं होगी।