शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।जिला गन्ना अधिकारी गाजीपुर जनपद के समस्त कृषकों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभार्न्वित किये जाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से अवगत कराना है कि
उत्तर प्रदेश, शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन्स के अनुसार वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चीनी मिलों, गन्ना समितियों, गन्ना कृषकों, युवा गन्ना कृषकों व महिला स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत किये जाने की योजनान्तर्गत जनपद स्तर पर जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा चीनी मिलों, गन्ना समितियों, गन्ना कृषकों, युवा गन्ना कृषकों व महिला स्वयं सहायता समूहों को निर्धारित विषयों में अंक प्रदान कर प्रेषित विवरण / सूची के क्रम में मण्डलायुक्त महोदय, अयोध्या की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन लाटरी के माध्यम से करते हुए प्रतियोगी चीनी मिलों, गन्ना समितियों, उत्कृष्ट गन्ना कृषकों, युवा गन्ना कृषकों एवं महिला समूहों को विजयी घोषित किया गया। चीनी मिलों में अकबरपुर ने प्रथम, हैदरगढ़ ने द्वितीय एवं रौजागॉव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सहकारी गन्ना समितियों में अकबरपुर ने प्रथम, मसौधा ने द्वितीय एवं फैजाबाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रगतिशील गन्ना किसान में राम किंकर पुत्र शिव बहादुर ग्राम कुरावन जिला अयोध्याा प्रथम, श्री राम सिंह पुत्र माताप्रसाद ग्राम खुनशेखपुर जिला सुलतानपुर द्वितीय एवं श्री रामशंकर सिंह पुत्र अमरपाल सिंह ग्राम सेमराय जिला बाराबंकी तृतीय स्थान पर रहे हैं। प्रगतिशील युवा गन्ना किसान में आशीष कुमार सिंह पुत्र अमरेश सिंह ग्राम-गरी टिहुर्की जनपद-बाराबंकी प्रथम, बृजेश कुमार सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह ग्राम ढेकवा जनपद-बाराबंकी द्वितीय एवं श्री राणा प्रताप सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह ग्राम अकोहरा जनपद बाराबंकी तृतीय स्थान पर रहे है।
उन्होने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह में - शिवशक्ती महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम-खोंधूपुर जनपद अयोध्या को प्रथम, माँ दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम-बेला पश्चिम जनपद सुलतानुपर को द्वितीय एवं गायत्री महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम-करनाईपुर जनपद अयोध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त करके परिक्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। उक्तानुसार परिक्षेत्र से चयनित प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर पर अन्य परिक्षेत्र के प्रतिभागियों के साथ किया जायेगा। चयनित चीनी मिल, सहकारी गन्ना विकास समितियों, प्रगतिशील गन्ना किसानों, प्रगतिशील युवा गन्ना किसानों तथा महिला स्वयं सहायता समूहों को राज्य स्तर पर चयन होने के पश्चात् चयनित वर्ग को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र के अतिरिक्त प्रथम पुरस्कार को रू. 51000.00 द्वितीय पुरस्कार को रू. 31000. ०० एवं तृतीय पुरस्कार पाने वाले को रू. 21000/- का पुरस्कार राशि मा. मुख्यमन्त्री जी के कर कमलो द्वारा प्रदान की जायेगी। संजय गुप्ता उप गन्ना आयुक्त अयोध्या द्वारा अपने परिक्षेत्र की विजयी चीनी मिलों, सहकारी गन्ना समितियों, प्रगतिशील गन्ना किसान भाईयों, प्रगतिशील युवा गन्ना किसान भाईयों तथा महिला स्वयं सहायता समूहों को बधाई देते हुए परिक्षेत्र के अन्य गन्ना कृषकों को भी उन्नतशील गन्ना खेती करने हेतु प्रेरित किया तथा प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ाने पर जोर देते हुए युवा, किसानों को गन्ने की खेती में एक नई पहचान बनाने हेतु प्रोत्साहित किया।