दैनिक देवल ,सोनभद्र। किसानों कि सुविधा को देखते हुए सरकार ने तमाम योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं उसी क्रम में सोमवार को ग्राम सभा-सिद्धी कलां विकासखण्ड रावट्सगंज के अरौली बीःपैक्स के उपकेन्द्र में 200 मिट्रिक टन क्षमता के गोदाम का लोकार्पण जगदीश सिंह पटेल सभापति,अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर व सोनभद्र के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि राजकुमार सिंह अध्यक्ष को माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र भेंट किया और कहा कि गांव में किसानों को मोटा अनाज अन्नदाताओं कि आय को बढ़ावा दिया जा रहा है सरकार हर पहलू पर अन्नदाताओं पर ध्यान दें रहीं हैं, अन्नदाताओं को उन्नतशील बीन, कृषि मशीनरी कीटनाशक दवाइयां तथा
कृषि उपकरण सब्सिडी दर पर फसली ऋण अन्य सुविधाओं सहित अन्य कई लाभ दिए जाएंगे। उन्होंने अधिक से अधिक अन्नदाताओं को समिती से जुड़ने का आहवान किया। कार्यक्रम के सहकारी समिती के अध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा आए हुए सभी अतिथियों व अन्नदाताओं का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डायरेक्टर बलदेव "सिंह, अलोपी चन्द्र अग्रवाल, अवधेश सिंह पटेल सन्तोष कुमार, कृष्ण कुमार पूर्व प्रथम, मार्कडेय पटेल आदि तमाम लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन आनन्द सिंह ने किया।