देवल संवाददाता । दिनांक 27.10.2024 को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा क्षेत्र में रवाना होकर देखभाल में मामूर थे कि क्षेत्र भ्रमण से ज्ञात हुआ कि गैंग लीडर राकेश पुत्र योगेन्द्र प्रसाद उर्फ जोगिन्दर हलुवाई सा0 पुराना थाना कस्बा व थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ ने अपने सह अभियुक्त/ सदस्य के साथ मिलकर मोटर साईकिल चोरी का संगठित अपराधिक गिरोह कायम कर आर्थिक भौतिक, दुनियाबी लाभ अर्जित कर रहा हैं, जो जनपदीय स्तर पर सक्रिय हैं। इस गैंग के लीडर गैंग लीडर राकेश पुत्र योगेन्द्र प्रसाद उर्फ जोगिन्दर हलुवाई सा0 पुराना थाना कस्बा व थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ व सहअभियुक्त/सदस्य के क्षेत्रो से मोटर साईकिल व साईकिल चोरी करने जैसे संगीन अपराध कारित करने से लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न हुयी उक्त गिरोह द्वारा भौतिक, आर्थिक व दुनियाबी लाभ के लिए मोटर साईकिल व साईकिल की चोरी करने जैसे अपराध कारित करने हेतु अग्रसर है। उपरोक्त के आधार पर मु0अ0सं0 576/2024 धारा 2(ख)(1)/3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर अधि0 थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त राकेश पुत्र योगेन्द्र प्रसाद उर्फ जोगिन्दर हलुवाई सा0 पुराना थाना कस्बा व थाना सरायमीर ,जनपद आजमगढ को बैलुउलुम मदरसा के पास से समय करीब 14.00 बजे नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया।