कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल | कटेहरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत -द्वादश ज्योतिर्लिंग धरमपुर खेंवार बाबा बाल ब्रह्मचारी की कुटिया से प्रथम दिन निकली दंडावत यात्रा जो कि काशी विश्वनाथ बनारस तक जाएगी की धरमपुर ,परासी, अशरफपुर बरवां, आनंद नगर, बट्टूगढ़ ,मरथुआ सरैया, बनगांव, शुक्लहियां, अरजानीपुर, बरवां बैरमपुर होते हुए निकलेगी दंडवतयात्र, वहीं यात्रा के सुरक्षा की दृष्टि से अहिरौली पुलिस की देख-देख में निकली । जिसमें यात्रा की शुरुआत बाबा बाल ब्रह्मचारी देवी प्रसाद जी महाराज ने अपने आश्रम से की मौके पर उपस्थित संत समाज के लोग तथा श्री श्री 108 जगदीश दास जी महाराज तथा ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए भक्तगण उपस्थित रहे जिसमें, आलोक मणि त्रिपाठी, महेंद्र मिश्रा,बाबा प्रवीन , कुलदीप , दिनेश, सुनील दुबे, धर्मदेव, दिनेश पांडे, राकेश चतुर्वेदी, गोलू तिवारी, कृतिवर्धन, उमेश तिवारी, मोनू मिश्रा , प्रशांत तिवारी, विपिन सिंह दीपक मिश्रा सत्यम मिश्रा।