देवल संवाददाता, मऊ। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उ0प्र0 खेल निदेशालय के तत्वाधान में जिला प्रशासन के सहयोग से जिला खेल कार्यालय,मऊ द्वारा जिला स्तरीय बालक/बालिका क्रास कन्ट्री (5 किमी0) रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक इलामारन जी द्वारा प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 52 बालक एंव 38 बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया।क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का शुभारम्भ पुलिस लाईन के परेड ग्राउंड से हुआ तथा समापन डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम मऊ में हुआ। क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों के बालक वर्ग में ऋषि राजभर प्रथम,सागर कुमार द्वितीय,धीरज कन्नौजिया तृतीय,अनिल चतुर्थ,हिमेश गौंड पंचम एवं हिमांशु षष्ठम् स्थान पर रहें। बालिका वर्ग में अंशिका यादव प्रथम,मनीषा यादव द्वितीय,अर्चना यादव तृतीय,दिव्या सिंह चतुर्थ,शिवांगी कनौजिया पंचम,रंजना षष्ठम पुरस्कार दिया गया। क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का पुरस्कार वितरण पुलिस अधीक्षक इलामारन जी तथा अंजनी पाण्डेय क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद मऊ के एक होनहार हाकी खिलाडी रोहित साहनी को उसके खेल के लिए गोद लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मैं कही भी रहू इस खिलाडी को सभी प्रकार के खेल संसाधन उपलब्ध कराया जाएगा।अन्त में डी0पी0सिंह कीड़ा अधिकारी द्वारा उक्त अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि सभी अधिकारीगण,गणमान्य नागरिकों,एवं खिलाड़ियों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया ।