देवल संवाददाता, मऊ। कोपागंज थाना के इंदारा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात लगभग 12 बजे एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गुरुवार की रात इंदारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर करीब 12 बजे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। यात्रियों ने आरपीएफ चौकी प्रभारी एच एन तिवारी को शव होने की सूचना दी। जिस पर बालेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। बाद में उसके दाहिने हाथ पर टैटू की माध्यम से प्रेम चंद लिखा मिला। टैटू की माध्यम से नाम मिलने के बाद सुबह तक भी शिनाख्त करने का प्रयास किया गया लेकिन कोई भी व्यक्ति पहचान नहीं कर पाया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंदारा रेलवे चौकी प्रभारी एच.एन तिवारी ने इस मामले की छानबीन में जुट गए।