देवल संवाददाता, मधुबन। शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मंडाव में बगैर मान्यता के संचालित तीन विद्यालयों को नायब तहसीलदार व खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा गुरुवार सीज किए जाने से बिना मान्यता के संचालित करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मंडाव अंतर्गत संचालित निजी विद्यालयों की जांच खंड शिक्षा अधिकारी व नायब तहसीलदार द्वारा मौके पर की गयी। इस दौरान तीन निजी विद्यालय बगैर मान्यता के संचालित पाए गए। इस पर त्वरित कार्रवाई के साथ सीज कर दिया गया। इन विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को घर भेजवा दिया गया। वहीं एक अन्य विद्यालय की कक्षा 5 तक की मान्यता होने के बाद कक्षा 8 तक की कक्षाएं चलाने के लिए विद्यालय संचालक को कड़ी चेतावनी दी गयी। नायब तहसीलदार गौरव प्रताप सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल की अगवाई में चले इस अभियान से क्षेत्र में बगैर मान्यता के संचालित निजी विद्यालयों के संचालकों में हड़कंप मच गया। विभागीय कार्रवाई में स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल सुग्गी चौरी मोड (मधुबन),विद्या कुंज शिक्षण संस्थान मर्यादपुर एवं ज्ञान कुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल पहाड़ीपुर बिना मान्यता के संचालित पाया गया। इन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया। वहीं लखनौर मर्यादपुर स्थित गुड लक पब्लिक स्कूल संचालक को कड़ी चेतावनी दी गयी। उक्त विद्यालय की कक्षा 1-5 तक की मान्यता थी। जबकि वहां जूनियर की कक्षाएं संचालित पायी गई।कार्रवाई के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज कई निजी विद्यालयों की जांच हुई। बिना मान्यता संचालित तीन विद्यालयों पर ताला लगा दिया गया है। शिक्षा क्षेत्र में बिना मान्यता के एक भी विद्यालय संचालित नहीं होगा। स्कूलों की जांच का क्रम आगे भी जारी रहेगा। पकड़े जाने पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।