कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल | पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के द्वारा अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु व वाछिंत अभियुक्तो की गिरफ्तारी के संबंध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन मे व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व मे थाना आलापुर पुलिस टीम द्वारा बृहस्पतिवार को थाना से रवाना होकर मुखबिर की सूचना पर मु०अ०स०-186/2024 धारा-303(2), 317(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस से सम्बन्धित- वांछित अभि0 हिमांशु पाण्डेय पुत्र संदीप पाण्डेय निवासी बहिगवां जोगीपुर थाना आलापुर उम्र करीब 18 वर्ष, 02-प्रिंस उर्फ आकाश पुत्र आशुतोष निवासी ग्राम सतरही थाना आलापुर उम्र करीब 19 वर्ष,को दिनांक 15.08.2024 को यादव चौक के पास थाना आलापुर अम्बेडकरनगर से दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया व अभि0 03-अंकुर यादव उर्फ अंकित उर्फ उदय यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी बहरामपुर थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 24 वर्ष को बहरामपुर अपने टेंट हाउस के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निसानदेही पर चोरी की कुल-04 मोटरसाइकिल सरायहैबत बाग से बरामद की गई। बाद गिरफ्तारी अभियुक्तगण के विरुद्ध बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना आलापुर से प्र0नि0 राकेश कुमार ,उ0नि0 यू0टी शुभम मिश्रा,म0उ0नि0यू0टी0 रजनी,हे0का0 पवन यादव हे0का0 विनोद यादव,का0 अमलेश यादव,का0 बृजेश यादव का0 चन्द्रभूषण भारती,का0अजीत यादव,का0 राष्ट्र प्रकाश,म0का0 सोनी त्रिपाठी,म0का0 प्रिंसी शुक्ला शामिल थे।