बलिया के वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय पुरूष वर्ग कबड्डी एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 13 मार्च से किया जायेगा। प्रतियोगिता की विजेता तथा उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। रविवार को जिला क्रीड़ा अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी।जिला क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय बलिया द्वारा जिला स्तरीय पुरुष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता 13 मार्च तथा बालीबाल प्रतियोगिता 14 मार्च को होगा। यह प्रतियोगिताएं वीर लोरिक की स्पोर्ट्स स्टेडियम में होंगी।इस कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का वजन 85 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में बलिया के ही खिलाडी प्रतिभाग कर सकते हैं। जिला स्तरीय पुरूष वर्ग कबड्डी एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता में विजेता एवं उप विजेजा टीम को पुरस्कृत किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी समयानुसार वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचकर प्रतिभाग कर सकते हैं।