गंभीरपुर, आजमगढ़। दिनांक 07.12.2023 को तत्कालीन चौकी प्रभारी गम्भीरपुर अजय कुमार सिहं द्वारा पशुओं को चोरी कर क्रूरता पूर्वक रस्सी से बांधकर पिकप मे लादकर ले जाते हुये वायरल वीडियो में अभियुक्त 1. अबुल कैश उर्फ कैश मुहम्मद उर्फ इरशाद पुत्र नन्हे अहमद उर्फ मोछू साकिन मुहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ व 2. पप्पू यादव पुत्र बंशराज यादव उर्फ दिन्नू साकिन नगरैया जहाँनपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया तथा जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 403/2023 धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
दिनांक 08.12.2023 को पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त पप्पू यादव पुत्र बंशराज यादव उर्फ दिन्नू साकिन नगरैया जहाँनपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा अबुल कैश उर्फ कैश मुहम्मद उर्फ इरशाद पुत्र नन्हे अहमद उर्फ मोछू साकिन मुहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ मौके से फरार हो गया था।मुकदमा उपरोक्त में फारार चल रहे अभियुक्त अबुल कैश उर्फ कैश मोहम्मद पुत्र नन्हे साकिन मोहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा रुपये 20,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया। दिनांक 10.03.2024 को थानाध्यक्ष गम्भीरपुर मय हमराह, व0उ0नि0 मिथलेश कुमार मय हमराह व एसटीएफ टीम के संयुक्त कार्यवाही में हिस्ट्रीशीटर (82A) अभियुक्त अबुल कैश उर्फ कैश मोहम्मद पुत्र नन्हे साकिन मोहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को रोहुआ तिराहा से समय करीब 15.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।