मुहम्मदाबाद गोहना। स्थानीय तहसील सभागार में सोमवार को तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।जिसमें एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।उक्त समारोह में एल्डर कमेटी के चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अली अकरम एडवोकेट,उपाध्यक्ष विजय कुमार, मन्त्री अशोक कुमार,सहमंत्री मिथिलेश सिंह, कोषाध्यक्ष आफताब अहमद खान,ऑडिटर संजय शर्मा एवं वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य खालिद जमाल खान,सैयद अली इमदाद जैदी, गुलाबचन्द,उमाशंकर पादव,मुनव्वर, सतवन्त कुमार, संजीव कुमार को शपथ दिलायी।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपजिलाधिकारी हेमन्त कुमार चौधरी, विशिष्ट अतिथि सेन्ट्रल बार एसोसिएशन मंडल आज़मगढ़ के अध्यक्ष प्यारे मोहन श्रीवास्तव, तहसीलदार आलोक रंजन सिंह,सेंट्रल बार एसोसिशन मऊ के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार पांडेय,ओमप्रकाश, विनोद सिंह,लल्लन सिंह,एजाज अहमद,पारसनाथ मौर्य,खुर्शीद अहमद,एनाम खां आदि उपास्थित थे।