देवल संवाददाता, अशोक ठाकुर
कोपागंज। कोपागंज नगर पंचायत स्थित कोपाकोहना एनएच 29 के रेलवे स्टेशन रोड पर दर्जनो लोगो की दुकान और मकान है लेकिन नाली साफ न होने के कारण वहां बदबू आती है और पानी सड़को पर बहता है जिससे आमलोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।दूसरी तरफ मच्छरों के प्रकोप बढ़ गया है जिससे लोग भयभीत हैं।नाराज कस्बावासियों ने नगर पंचायत के खिलाफ अनदेखी को लेकर प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया।नगर पंचायत के कोपाकोहना स्थित ब्लॉक गेट के सामने दर्जनो परिवार रहता है।वहा से गुजर रही नाली महीनों से साफ सफाई न होने से जाम नाली का गंदा पानी सड़को पर फैला रहता है जिससे लोगो को आवागमन में दिक्कतें आती हैं।जिसकी शिकायत कस्बावासियों ने नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों से कई बार किया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई सोमवार को नाराज जोधन,अखिलेश कुमार,हरेंद्र,दीपक कुमार,विजय कुमार,शुभम बरनवाल,आदित्य कुमार सहित दर्जनों ने ब्लॉक गेट के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया।कहां कि गंदे पानी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, कि छोटे बच्चे और बुजुर्ग उसकी चपेट में आ रहे हैं।लेकिन नगर पंचायत को इसकी परवाह नही है।नाराज सभी ने कहा कि अगर जल्द नाली की सफाई नही हुई तो हम सभी धरना पर बैठ जायेगे जिसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत की होगी।