मुहम्मदाबाद गोहना। स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्रामसभा देवरिया खुर्द के प्राचीन शिवमंदिर में नंदी भगवान की प्राणप्रतिष्ठा हेतु तीनदिवसीय अनुष्ठान का आरंभ सोमवार को हुआ। इसमें पहले दिन नंदी भगवान के नवीन विग्रह का जलाधिवास कराया गया।बता दें कि इस प्राचीन शिव मंदिर के नंदी महाराज की प्रतिमा खंडित हो गई थी। इसकी पुनर्स्थापना के लिए तीन दिवसीय यज्ञ सोमवार से शुरू होकर बुधवार तक चलेगी। यज्ञाचार्य पंडित विंध्याचल पांडेय के कुशल निर्देशन व यज्ञ पुरोहित दिनेश कुमार पांडेय व आनंद नारायण तिवारी के सानिध्य में मुख्य यजमान पूर्व ग्रामप्रधान रामअवध यादव और उनकी धर्मपत्नी सुनीता यादव के द्वारा वैदिक रीति से विधि-विधान पूर्वक यज्ञ कर्म संपादित कराये जा रहे हैं। वेदी निर्माण व मंडप प्रवेश के उपरांत विधिवत षोडशोपचार विधि से वेदी व मंडप पूजन किया गया।हर-हर महादेव के जय घोष के बीच नंदी भगवान का जलाधिवास कराया गया।मंगलवार को विग्रह का गांव भ्रमण कराकर कलश यात्रा निकाली जाएगी तथा अन्नाधिवास, फलाधिवास व शयनाधिवास की विधि करायी जायेगी।इस अवसर पर बसंत सिंह,विनय सिंह,ओमकार सिंह,त्रिलोकी,रवि भूषण प्रताप, रमाकांत सिंह, सत्यम यादव,प्रमोद यादव,जगपत,दिव्यांशु आदि सैकड़ो श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे।