जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने वाली गर्भवती महिलाओं को सुविधा देने के लिए जिले के आठ डायग्नोस्टिक सेंटर को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जोड़ा गया है। इसके अलावा जल्द ही जिले के कई अन्य डायग्नोस्टिक सेंटर से जोड़ा जाएगा। इससे गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए जिला अस्पताल के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।जिला अस्पताल में बने मातृ शिशु विंग में रेडियोलॉजिस्ट न होने से यहां गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाता था, जिससे गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया जाता था, जहां महिलाओं को 15 से 20 दिन इंतजार करना पड़ता था। इसके चलते महिलाएं मजबूर होकर निजी डायग्नोस्टिक सेंटर पर जाकर सात से आठ सौ रुपया देकर अल्ट्रासाउंड कराती थी।गर्भवती महिलाओं को सुविधा देने के लिए पिछले दिनों जिले के आठ डायग्नोस्टिक सेंटर को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जोड़ा गया, जिसके बाद एमसीएच विंग में आने वाली गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए एक टोकन मिल जाता है, जिसके बाद वह योजना के तहत जोड़े गए डायग्नोस्टिक सेंटर पर जाकर मुफ्त में अल्ट्रासाउंड करा सकती है ,जिन डायग्नोस्टिक सेंटर पर गर्भवती महिलाएं फ्री में अल्ट्रासाउंड जांच करा सकती है। इसमें वरदान हॉस्पिटल,परख डायग्नोस्टिक सेंटर, साकेत मेडिकल सेंटर, दयाराम वर्मा मल्टी स्पेशियल्टी हॉस्पिटल एंड ट्राॅमा, मेहदी हॉस्पिटल, राज हॉस्पिटल, वंदना हेल्थ एवं डायग्नोस्टिक सेंटर व अबीहा डायग्नोस्टिक सेंटर शामिल हैं।सीएमओ डॉ राजकुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड जांच आसानी से हो सके इसके लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आठ निनी डायग्नोस्टिक सेंटर को जोड़ा गया है और डायग्नोस्टिक सेंटर को जल्द जोड़ा जाएगा।