मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सुराना में हुई मोनू (35) की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा किया है जिससे हर कोई हैरान है। पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर गला दबाकर मोनू की हत्या की। इसके बाद शव को कमरे में पंखे पर फंदे से लटका दिया। पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी।मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव सुराना में हुई मोनू (35) की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या थी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने मामले में बड़ा खुलासा किया है जिससे हर कोई हैरान है।पुलिस ने मोनू की हत्या के पीछे उसकी पत्नी का ही हाथ बताया है। पुलिस का कहना है कि पत्नी ने अपने भाई के साथ मिलकर गला दबाकर मोनू की हत्या की। इसके बाद शव को कमरे में पंखे पर फंदे से लटका दिया।इसके बाद उन्होंने पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी। वारदात बुधवार शाम की है। पुलिस भी शुरू में इसे आत्महत्या ही मान रही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई तो पुलिस ने जांच शुरू की।पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूला। बताया कि मोनू शराब पीकर मारपीट करता था। वह बुरी तरह परेशान आ चुकी थी। शराब के लिए रोजाना रुपये मांगता था। इसलिए उसने भाई के साथ योजना तैयार कर मोनू की हत्या कर दी।