खोड़ा को 50 एमएलडी पानी नोएडा से दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने खोड़ा को नगर पालिका परिषद को अमृत 2.0 योजना में शामिल कर दिया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को लखनऊ में बैठक हुई। बैठक में बजट पर चर्चा हुई। इस योजना के तहत पानी के लिए 253.14 करोड़ रुपये बजट पास हुआ।मुख्यमंत्री के आदेश पर खोड़ा को 50 एमएलडी पानी नोएडा से दिया जाएगा। पेयजल के लिए शासन स्तर से 253.14 कराेड़ रुपये का बजट पास हुआ है।इस संबंध में बुधवार को नगर पालिका परिषद में प्रदेश के स्थानीय निकायों के लेखा परीक्षा प्रतिवेदनों की जांच संबंधी समिति की बैठक हुई। यह बैठक समिति के सभापति और साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा की अध्यक्षता में हुई। गंगाजल की आपूर्ति से 10 लाख की आबादी को फायदा होगा।बैठक में दोपहर तीन बजे शुरू हुई। बैठक में समिति के सदस्य चांदपुर के विधायक स्वामी ओमवेश, बदायूं सदर से विधायक महेश चंद्र गुप्ता, मैनपुरी के किशनी से विधायक बृजेश कठेरिया शामिल रहे। सुनील शर्मा ने सभासद व खोड़ा के लोगों को गंगाजल के संबंध बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि वह छह साल से खोड़ा में घर-घर गंगाजल पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे। उनका प्रयास सफलहोगया है। साल 2018 में जल निगम ने खोड़ा में गंगाजल का बजट बनाकर शासन को भेजा था। यह बजट तब पास नहीं हुआ था।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने खोड़ा नगर पालिका परिषद को अमृत 2.0 योजना में शामिल कर दिया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में मंगलवार को लखनऊ में बैठक हुई। बैठक में बजट पर चर्चा हुई। इस योजना के तहत पानी के लिए 253.14 करोड़ रुपये बजट पास हुआ।योजना के तहत केंद्र सरकार से भी पेयजल के लिए मदद मिलेगी। नोएडा प्राधिकरण से 50 एमएलडी पानी लिया जागएा। यह पानी पेयजल लाइन से घर-घर तक पहुंचेगा। पेयजल लाइन, पानी कनेक्शन, मीटर आदि पर बजट को खर्च किया जाएगा।निकाय चुनाव से पहले खोड़ा में गंगाजल की आपूर्ति के लिए टैंकर व ट्रैक्टर खरीदे गए थे। इन टैंकर- ट्रैक्टर से प्रताप विहार स्थित गंगाजल प्लांट से पानी भरकर खोड़ा में आपूर्ति की जाती है।इस पानी से लोगों का भला नहीं हो रहा है। कुछ लोग बाल्टी के जरिये टैंकर से पानी ढोने को तैयार नहीं है। लोगों की मांग है कि उन्हें घर में पेयजल लाइन से पानी चाहिए। जिस वजह पानी के टैंकर भी आबादी के अनुसार पानी नहीं ला रहे थे।खोड़ा के कुछ लोग लंबे समय से पानी के लिए आंदोलन कर रहे हैं। हाल में लोगों ने पानी के लिए धरना भी दिया था। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि हर बार चुनाव से पहले गंगाजल का वादा किया जाता है लेकिन यह वादा चुनाव के बाद भूला दिया जाता है। इस बार बजट पास हुआ लेकिन काम शुरू होने का उन्हें इंतजार है।
नोएडा से मिलेगा 50 एमएलडी पानी, 10 लाख लोगों को होगा फायदा; 253.14 करोड़ का बजट पास
दिसंबर 28, 2023
0
Tags