मुबारकपुर, आजमगढ़। दिनांक 24.11.2023 को वादी मुकमा प्र0नि0 राजेश कुमार द्वारा संगठित होकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सुसंगठीत गिरोह के विरूद्ध अनुमोदित शुदा गैंगचार्ट मय लिखित तहरीर थाना कार्यालय मे दाखिल किया गया जिसके आधार पर मु0अ0सं0 569/2023 धारा 3(1) गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 का अभियोग बनाम अभियुक्तगण 1. अजय यादव पुत्र राजाराम निवासी दहिला मऊ थाना कोतवाली जनपद प्रतापगढ 2.रामभजन यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी नीबीबुजुर्ग थाना मुबारकपुर आजमगढ 3.प्रदीप चौहान पुत्र रामफेर निवासी हाफिजपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ 4. संदीप यादव पुत्र झगड़ू(रामदुलारे) निवासी सरदारपुर बाबू थाना मुबारकपुर आजमगढ 5.बड़े बाबू पुत्र चन्द्रिका निवासी हाजीपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष थाना जहानागंज द्वारा की जा रही है। जिसमे अभियुक्त बड़े बाबू पुत्र चन्द्रिका निवासी हाजीपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ को दिनांक 30.11.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दिनांक 27.12.2023 को उ0नि0 नरेन्द्र विक्रम सिंह मय हमराह पुलिस बल के रवाना होकर ग्राम कुकुड़ीपुर स्थित कालिका ढाबा पर मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त संदीप यादव बम्हौर सर्विस लेन से होता हुआ पैदल भटौरा मोड़ की तरफ आ रहा है। इस सूचना पर उ0नि0 नरेन्द्र विक्रम सिंह मय हमराह पुलिस बल के बम्हौर सर्विस लेन पर पहुंचकर मुखबिर की निशांदेही पर वांछित अभियुक्त संदीप यादव पुत्र झगड़ू(रामदुलारे) निवासी सरदारपुर बाबू थाना मुबारकपुर आजमगढ को एक बारगी दबिश देकर पकड़ लिया गया। जामा तलाशी से अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर की बरामदगी हुई। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 14.10 पर हिरासत पुलिस मे लिया गया। उक्त के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 631/2023 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ पंजीकृत किया गया है।