एसआईपी के जरिए निवेश करना निवेशकों को काफी पसंद आ रहा है। एम्फी के मुताबिक 2023 के पहले 11 महीनों में निवेश बढ़कर 1.66 लाख करोड़ रुपये हो गया है। आंकड़ो के मुताबिक इस साल के सिर्फ 11 महीनों में कुल निवेश 2022 में 1.5 लाख करोड़ 2021 में 1.14 लाख करोड़ और 2020 में 97000 करोड़ रुपये से कहीं अधिक है।म्यूचुअल फंड में निवेश करने के दो तरीकों में से एक सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) निवेशकों को काफी पसंद आ रहा है। 2023 के पहले 11 महीनों में इनफ्लो बढ़कर 1.66 लाख करोड़ रुपये हो गया है।एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक इस साल के सिर्फ 11 महीनों में कुल निवेश पूरे 2022 में 1.5 लाख करोड़ रुपये, 2021 में 1.14 लाख करोड़ रुपये, 2020 में 97,000 करोड़ रुपये से काफी अधिक है।एक्सपर्ट के मुताबिक एम्फी द्वारा बनाई गई जागरूकता, जनसांख्यिकी, इक्विटी निवेश पर मजबूत रिटर्न और निवेश में आसानी के कारण एसआईपी के जरिए निवेश बढ़ा है।वर्तमान में, आप 500 रुपये प्रति महीने से एसआईपी शुरू कर सकते हैं। हालांकि इस महीने की शुरुआत में, सेबी चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच (Madhavi Puri Butch) ने बाताया था की सेबी अब 250 रुपये से एसआईपी को शुरू करने का प्लान बना रहा है जिससे निवेश में और अधिक वृद्धि होगी।