दोहरीघाट। साधन सहकारी समिति मादी दुल्लह पर धान की खरीद बृहस्पतिवार को प्रारंभ हो गई। साधन सहकारी समिति के सचिव बरखु राम ने बताया कि किसानों से 28 कुंटल धान की खरीद हुई है। साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष सोनू शुक्ला ने पहली खरीद की शुरुआत की। उन्होंने कहा किसानों को धान बेचने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। ग्रामीण अंचल में धान की खरीद की शुरुआत हो गई है। उक्त अवसर पर क्षेत्र के ज्ञानी शुक्ला पंकज राय चंद्रशेखर चौरसिया आदि किसान समिति पर मौजूद रहे।