रतनपुरा। गुरुवार की प्रातः लगभग 10 बजे से रेलवे प्रशासन द्वारा रतनपुरा बाजार में व्यापक रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है इससे अभियान की तहत आवंटित भूमि से अधिक पर निर्माण करने वालों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कहीं-कहीं रेलवे की खाली भूमि पर भी कुछ लोगों ने अपनी दुकान खोल रखी थी इस अतिक्रमण विरोधी अभियान में उन्हें भी हटा दिया गया। गुरुवार की प्रातः जैसे ही स्थानीय लोगों को अतिक्रमण विरोधी अभियान की जैसे ही भनक लगी दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण हटाना प्रारंभ कर दिया बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ एक प्लाटून पीएसी आरपीएफ के उप निरीक्षक मनोज कुमार हृदयानंद तिवारी के साथ ही साथ थाना अध्यक्ष रामपुर गंगासागर मिश्रा थाना सरायलखंसी थाना हलधरपुर की फोर्स और महिला पुलिस के साथ लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान के दस्ते के साथ चल रही है। यह अतिक्रमण विरोधी अभियान मऊ रेलवे के आई ओ डब्लू कृपा शंकर लाल एवं सफीकुल्लाह अंसारी के निर्देशन में चल रहा है दोनों ही अधिकारी मौके पर अतिक्रमण हटाओ दस्ते को दिशा निर्देश दे रहे हैं बड़ी जेसीबी मशीन द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है इस दौरान क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ उपस्थित थीं रतनपुरा बाजार के पूर्वी छोर से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम अतिक्रमण हटाओ अभियान बाजार के पश्चिमी सिरे तक जाएगा इस कार्रवाई में पूरे दिन का समय लग सकता है संभावना है कि अभियान देर शाम तक चलेगा इस अभियान से रेलवे की आवंटियों में हर तरफ अफरातफरी का माहौल है ।इस बार रेलवे मात्र अवैध अतिक्रमण नहीं हटा रही है वहां पर खुदाई भी जेसीबी मशीन से करा दे रही है।