कोपागंज। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के तालनरजा बंधा के पास प्रतिबंधित तीन प्रवासी पक्षियों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया को जबकि एक व्यक्ति मौके का फायदा उठा कर भाग गया। बरामद तीन प्रवासी पक्षियों में दो जिन्दा और एक मृत पाया गया। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक एयर गन व 47 छर्रे व मौके से एक बाइक बरामद किया है।खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरुवार की शाम पुलिस को मुखबिर के जरिए जैसे ही प्रवासी पक्षियों के शिकार करने की सुचना मिली तत्काल घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने देखा कि दो व्यक्ति एयर गन बन्दूक से पक्षीयो का शिकार कर रहे हैं।जिसके बाद पुलिस ने मौके पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा दूसरा व्यक्ति झाड़ियों का फायदा उठाकर वहां से भाग गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने 318/23 धारा 9/51 वन्य जीव (संरक्षण) अधि० पंजीकृत किया है।गिरफ्तार व्यक्ति आफताब आलम पुत्र मुमताज अहमद मुहल्ला जुम्मनपुरा नयापुरा धाना कोपागंज जनपद मऊ का निवासी है पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति का अपराधिक मामले में थाने में दर्ज है जबकि फिरोज अहमद पुत्र अज्ञात निवासी की पुलिस तलाश में जुटी हुई है।