देवल संवाददाता, ग़ाज़ीपुर,अभियुक्तगण द्वारा लाठी डन्डा, ईट पत्थर, राड से लैस होकर मजरूब मो0 आसिर पुत्र स्व0 नासिर, सैयद अब्दुला अख्तर पुत्र फैसल अख्तर, अब्दुला उमर पुत्र मो0 उमर निवासी गण ग्राम गौसपुर बुजुर्गा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को खम्भे में रस्सी से बाँध कर जान से मारने की नियत से मारना पीटना व मजरूब गण को छुडाने गयी पुलिस फोर्स को उसके कार्यों में बाधा डालते हुए बल एवं हिंसा का प्रयोग करते हुए हमलावर हो जाना तथा गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 370/25 धारा 109(1)/189(2)/191(2)/191(3)/190/121(1)/132/115(2)/352/351(3) बीएनएस व 7 CL Act का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के क्रम में उ0नि0 अविनाश मणि तिवारी मय हमराह द्वारा आज दिनांक 04.01.2026 को उक्त मुकदमें से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.सोनू रायनी उर्फ अफसर अली पुत्र बबुआ रायनी उर्फ अली अहमद उम्र करीब 25 वर्ष व पप्पू यादव पुत्र अर्जुन यादव उम्र करीब 26 वर्ष निवासीगण ग्राम पारा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम मरुल्लाहचक फोर लेन अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।