देवल संवाददाता, मऊ।“स्वच्छता ही सेवा” मिशन के तहत आज जिला गंगा समिति, मऊ द्वारा रोज गार्डन,मऊ में एक प्रेणादायी स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साईं कॉलेज ऑफ फार्मेसी,सिकटिया, मऊ के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए समाज के लिए एक अनुकरणीय संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं,बल्कि हर नागरिक का नैतिक दायित्व है।कार्यक्रम का उद्देश्य शहरवासियों में स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा देना था। छात्रों ने स्वच्छता जनजागरूकता रैली निकालते हुए कॉलेज से रोज गार्डन तक पैदल मार्च किया और वहाँ पहुँचकर पार्क में फैले प्लास्टिक, पॉलीथिन,रैपर तथा अन्य कचरे को एकत्रित किया। इस अभियान के दौरान लगभग 20 किलोग्राम से अधिक प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर गार्बेज बॉक्स में निस्तारित किया गया। छात्रों की टीम ने न केवल पार्क की सुंदरता को पुनर्स्थापित किया,बल्कि लोगों को यह प्रेरणा भी दी कि सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है।छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. हेमन्त यादव,जिला परियोजना अधिकारी,नमामि गंगे,मऊ ने कहा कि“हम अपने घर,विद्यालय, कॉलेज और उद्यानों की सफाई करके देश को स्वच्छ रखने में मदद कर सकते हैं। स्वच्छता से समृद्धि आती है और समृद्धि से सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है।”उन्होंने कहा कि भारत की गंगा संस्कृति और पर्यावरणीय विरासत को सुरक्षित रखना तभी संभव है जब युवा वर्ग स्वच्छता के मिशन को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बना ले।इस अवसर पर उद्यान निरीक्षक अरुण यादव ने छात्रों के योगदान की सराहना की और कहा कि उनके प्रयासों से पार्क की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं। उन्होंने सभी को रोज गार्डन को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया।
साईं कॉलेज ऑफ फार्मेसी के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेश कुमार राय ने अपने संदेश में छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज समाजोपयोगी कार्यों और पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी से ही “स्वच्छ भारत” का सपना साकार हो सकता है।अभियान में प्राचार्य डॉ. प्रमोद मौर्या, सहायक प्रोफेसर मुदस्सिर शमीम एवं अंकिता सिंह,राम प्रकाश सिंह एवं शिवम गुप्ता सहित कॉलेज के अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया।“स्वच्छता से सेवा, सेवा से समृद्धि और समृद्धि से सशक्त भारत।”इस अभियान के माध्यम से छात्रों ने यह संदेश दिया कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प ले ले,तो न केवल हमारे उद्यान और नदियाँ स्वच्छ रहेंगे,बल्कि देश का पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा।इस प्रकार जिला गंगा समिति,मऊ के निर्देशन और साईं कॉलेज ऑफ फार्मेसी के सहयोग से आयोजित यह स्वच्छता अभियान न केवल एक सफाई कार्यक्रम रहा,बल्कि यह सामाजिक चेतना,जिम्मेदारी और सामूहिक प्रयासों का एक सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।

