स्वदेशी मेले के आठवें दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विधायक शाहगंज रमेश सिंह, विशिष्ट अतिथि अजीत प्रताप सिंह, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र सहित अन्य ने दीप प्रज्जवलित करते हुये फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जहां मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुये खादी के वस्त्र, साड़ी, अचार, मिट्टी के दीये, हस्तनिर्मित दरवाजा तोरन सहित अन्य उत्पादों की खरीददारी करते हुए अन्य लोगों को भी स्वदेशी उत्पादों को प्रयोग में लाने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही विधायक जी ने किसान बंशराज को कृषि विभाग द्वारा अनुदानित ट्रैक्टर की सांकेतिक चाभी और सीएम युवा उद्यमी के लाभार्थी अमरजीत सिंह को सांकेतिक चेक प्रदान किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ’स्वदेशी’ अभियान को बढ़ावा देने के लिये इस मेले का आयोजन किया गया है। इनका उददेश्य लोगों को विदेशी सामानों की जगह अपने देश अपने जनपद में बने सामान खरीदने के लिये प्रेरित करना है। कार्यक्रम का संचालन पीडी आत्मा डा0 रमेश चन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक केके पाण्डेय, उपनिदेशक कृषि हिमान्शु पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह, उपयुक्त उद्योग सन्दीप कुमार, सहायक उद्योग जय प्रकाश, सुरेन्द्र जी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।