देवल, ब्यूरो चीफ,शक्तिनगर, सोनभद्र। एनसीएल खड़िया के कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) के समीप डीजल रेल इंजन बेपटरी हो गई। घटना की जानकारी होते ही कोयला व पावर क्षेत्र के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पावर क्षेत्र के अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर पहुंचे कर्मी बेपटरी हुई इंजन को पटरी पर लाने के लिए हर संभव प्रसाय किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।
जानकारी के अनुसार एनसीएल खड़िया की सीएचपी से अनपरा थर्मल पावर प्रोजेक्ट व मेघा पावर प्रोजेक्ट को कोयला की आपूर्ति रेल रैक के जरिए की जाती है। बताया जा रहा है कि बुधवार को सुबह करीब 9 बजे लोडिंग प्वाइंट (न्यू सीएचपी) के पास बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रहा रेल इंजन डीरेल हो गया। घटना की जानकारी होते ही पावर व कोयला क्षेत्र के अधिकारी मौके पर पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिए। बाद अधिकारियों के निर्देशन में कर्मी बेपटरी हुई इंजन को पटरी पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किए, लेकिन बारिश के कारण सफलता नहीं मिली। घंड़ों कड़ी मशक्कत के बाद इंजन को किसी प्रकार से पटरी पर लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि खड़िया में न्यू व ओल्ड दो सीएचसी से ट्रेन रैक लोडिंग का काम किया जाता है। घटना के चलते नई सीएचसी से लोडिंग प्रभावित रही, लेकिन पुरानी सीएचपी का वैकल्पिक उपयोग किया गया। इसके चलते कोयला दुलाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि घटना के पीछे की वजहों की जांच की जाएगी। कमी मिलने पर जिम्मेदार लोगों पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।
.jpeg)