देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक बार फिर बड़ी घटना सामने आई है। सदर कोतवाली अंतर्गत चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र के पड़री खुर्द गांव में गत मंगलवार की देर रात जर्जर हाईटेंशन ताट टूटकर गिरने से न सिर्फ आठ गायों की मौके पर ही मौत हो गई, बल्कि करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलसा एक व्यक्ति अस्पताल में अपनी जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहा है। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सदर विधायक ने मौके पर पहुंच कर वस्तु स्थिति का जायजा लिया है।
जानकारी के अनुसार चुर्क चौकी क्षेत्र के पड़री खुर्द गांव में गत मंगलवार की रात ग्रामीण अपने-अपने घरों में मौजूद थे। उसी दौरान अचानक हाई टेंशन तार टूट कर जमीन पर गिर पड़ा। विद्युत आपूर्ति चालू होने के कारण गिरे तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर आठ गायों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, करंट से सोमारु यादव पुत्र स्व. नान्हक यादव भी गंभीर रूप से झुलस गया है। ग्रामीणों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे ने वस्तु स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने भुक्तभोगी पशु पालकों को आर्थिक मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिलाया है। उधर इस घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आकोश व्याप्त है। घटना के लिए विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग पर बेमियादी चक्काजाम कर कार्रवाई की मांग पर
अड़े रहे। सीओ रणधीर मिश्रा, सदर कोतवाली प्रभारी माधव सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को किसी प्रकार से शांत कराया।
.jpeg)