देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के बरदह थाना क्षेत्र के जिवली बाजार के बाईपास मार्ग के मोड़ के समीप गुरुवार रात एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया। ट्रेलर ने पहले पान की गुमटी को टक्कर मारी, फिर बेचन मिश्रा के मकान के गेट को क्षतिग्रस्त किया और अंततः दीवार से टकरा गया। इस घटना में गुमटी, मकान का गेट और दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
बरदह थाना क्षेत्र के रवानियां गांव निवासी बेचन मिश्रा ने जिवली बाईपास मोड़ पर मकान बनवाकर अपने परिवार के साथ निवास किया है। वहीं, जिवली गांव निवासी सुरेश प्रजापति की पान की गुमटी उनके मकान के पास स्थित है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे आजमगढ़ से जौनपुर जा रहा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रेलर ने पहले डिवाइडर पार किया, फिर पान की गुमटी और मकान के गेट को टक्कर मारी और अंत में दीवार से टकरा गया।
हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से भाग गया। पीड़ितों ने शुक्रवार सुबह बरदह थाना में तहरीर दी। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया। बाजार वासियों का कहना है कि बरदह बाईपास मार्ग मोड़ पर आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। उन्होंने अधिकारियों से इस मोड़ पर सुरक्षा के लिए गोलंबर बनाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।