देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। ओबरा थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने व्यापारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने व्यापारियों से नगर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ तथा अपराधमुक्त बनाए जाने के लिए सामूहिक रूप से सहयोग करने की अपील किया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी धनतेरस, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्यौहारों के मद्देनजर नगर में शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था। थाना प्रभारी ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की दिशा इस प्रकार सुनिश्चित करें कि एक कैमरा दुकान के साथ ही मुख्य मार्ग (जन मानस मार्गों) की ओर भी केंद्रित रहे, जिससे पुलिसिंग को तकनीकी सहयोग मिल सके और अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि नगर की सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें प्रत्येक नागरिक और व्यापारी का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। दुकानों और धार्मिक स्थलों पर लगे कैमरे न केवल चोरी, लूटपाट या अन्य अपराधों की रोकथाम में सहायक होंगे, बल्कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए प्रमाणिक साक्ष्य भी प्रदान
करेंगे। बैठक में नगर के प्रमुख व्यापारी, समाजसेवी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में थाना प्रभारी के इस पहल का स्वागत करते हुए नगर को अपराधमुक्त और सुरक्षित बनाए रखने में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस-जन सहयोग ही अपराध नियंत्रण का सबसे प्रभावी माध्यम है। आने वाले पर्वों के दौरान पुलिस की गश्त व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण को और मजबूत किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।