शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर। समर्पण संस्था द्वारा संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र शास्त्री नगर गाजीपुर के तत्वाधान में दिव्यांग बच्चों द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं का मेला विकास भवन परिसर में लगाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने पिता काटकर किया। साथ में जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, समाज कल्याण अधिकारी राम नगीना यादव, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी पारसनाथ यादव ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया। इस कार्यक्रम में सदर विधायक जैकिशन साहू ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के मेले में आकर मुझे जो आत्मिक खुशी मिली है मैं शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता।सदर विधायक ने काफी सारी खरीददारी करके दिव्यांग बच्चों का हौसला भी बढ़ने का कार्य किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह बच्चे दिव्यांग जरूर है लेकिन इनके अंदर जो प्रतिभा छिपी हुई है वह आज हमें देखने को मिला। हमें उनसे सीख लेनी चाहिए ।अगर इंसान यह ठान लें कि हमें जीवन में कुछ करना है तो निश्चित रूप से कर सकता है। मुख्य अतिथि ने संस्था की संरक्षिका सविता सिंह का धन्यवाद देते हुए कहा कि आज गाजीपुर के दिव्यांग लोगों के लिए आप ऐसी मसीहा बनकर उभरी है जिसकी कोई तुलना नहीं कर सकता ।उन्होंने बताया कि आज समाज में ऐसे कार्यक्रम सरकार द्वारा भी किया जा रहे हैं जो दिव्यांगो को रोजगार के लिए सहायक हो। वर्तमान सरकार का नारा है कि स्वदेशी अपनाओ देश को स्वावलंबी बनाओ। इन दिव्यांग बच्चों की हुनर देखकर हमें काफी खुशी व गौरव हो रहा है ।तत्पश्चात सुश्री सविता सिंह ने कहा कि मेरे अंदर जब तक सांस चलेगी तब तक मैं दिव्यांग लोगों की सेवा करती रहूंगी और कोशिश करुंगी कि हर दिव्यांग अपने पैर पर खड़ा होकर अपने परिवार की जीविका का चलाएं। मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा बनाए गए पेंटिंग ,फ्लावर पॉट ,पेंटिंग चादर, वॉल हैंगिंग, तोरण द्वार ,टेडी बेयर और रंगीन दीपक प्रमुख रहे। इस कार्यक्रम में मां कवलपति हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ स्वतंत्र सिंह एवं सेवा आश्रम हॉस्पिटल के प्रमुख डॉक्टर डीपी सिंह ने आकर दिव्यांग द्वारा बनी हुई सामानों के खरीदारी की ।इस कार्यक्रम में बच्चा तिवारी, हरेंद्र विक्रम, व्यापारी संघ के अध्यक्ष रवि प्रकाश केशरी गुड्डू (भैया), हरबंस यादव बचनु यादव और यूनियन बैंक के एजीएम, उच्च वर्ग के लोग ने आकर मिले के शोभा बढ़ाने का कार्य किया ।मेले का नेतृत्व संस्था संरक्षिका सविता सिंह कर रही थी। करके में मुख्य रूप से अजीत गुप्ता, अशोक यादव राजेश कुमार, सुशील कुमार पांडे ,रागिनी सिंह ,सुमित्रा सिंह, अनीता यादव , लक्ष्मी वर्मा ,प्रभु नाथ, अफजाल और राजेश कुमार आदि शहर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम की रूपरेखा विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ गुप्ता ने तैयार की।
दिव्यांग बच्चों के हस्त निर्मित वस्तुओं को देखकर विधायक जैकिशन साहू हुए मंत्रमुग्ध
अक्टूबर 17, 2025
0
Tags