कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस शनिवार 11 अक्टूबर 2025 के अवसर पर लड़कियों के शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन संत जोसेफ इंटरकालेज खढ़वा नगवां जाफरगंज में होगा।
मिलान उत्तर प्रदेश और जन विकास केन्द्र भितरीडीह द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के बारे में बताती हुई केन्द्र सचिव गायत्री ने बताया कि सशक्त नारी सशक्त समाज की अवधारणा को साकार करने के लिए किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें जाफरगंज व आसपास के गांवों से 200 से अधिक किशोरी बालिकाओं की भागीदारी होगी। कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश कोलिएशन टू इम्पावर गर्ल के अन्तर्गत बालिका शिक्षा बालिका सुरक्षा व बालिका स्वास्थ्य सहित विभिन्न मुद्दों पर उन्हें जागरूक कर उनका नेतृत्व निर्माण किया जाएगा।