देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। तमाम शिकायतों के बावजूद बिल्ली-मारकुंडी क्षेत्र में मे. राधे राधे इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित पत्थर खदान में अवैध खनन का गोरखधंधा अपने चरम पर चल रहा है। सूबे की भाजपा सरकार में भी नियमों को दर किनार करते हुए कराए जा रहे अवैध खनन से शासन-प्रशासन की छबि आमजन में धूमिल हो रही है। बीते दिनों खनन निदेशक माला श्रीवास्तव से मुलाकात कर सौंपे ज्ञापन के बाद भी में राधे राधे इंटरप्राइजेज खदान में अवैध खनन पर अंकुश न लगने से क्षुब्ध जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव मोहम्मद सेराज हुसैन ने सोमवार को प्रमुख सचिव खनन को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग किया है।
कांग्रेस के जिला सचिव मोहम्मर सेराज हुसैन ने आरोप लगाते हुए बताया कि बिल्ली मारकुंडी खदान क्षेत्र में मे. राधे राधे इंटरप्राइजेज के नाम से संचालित खदान (अराजी नंबर 5006) में पत्थर का अवैध खनन चरम पर चल रहा है। पूर्व में डीजीएमएस की टीम ने इस खदान का स्थलीय निरीक्षण किया था। उस दौरान जांच में मे. राधे राधे इंटरप्राइजेज की खदान में तमाम कमियां पाई गई थीं, बावजूद इसके न तो खदान संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई और न ही दिन-रात मानक के विपरीत प्रतिबंधित मशीनों से कराए जा रहे अवैध खनन पर ही अंकुश लगाया जा सका है। आलम यह है कि इस खदान में सारे नियम-कानून दम तोड़ते नजर आ रहे है। उन्होंने बताया इस खदान को सफेदपोशों का संरक्षण प्राप्त है। सफेदपोश असरदार लोगों के आगे प्रशासनिक अधिकारी लाचार साबित हो रहे है। उन्होंने प्रमुख सचिव खनन से मे. राधे राधे इंटरप्राइजेज पत्थर खदान की किसी स्वतंत्र एजेंसी से उच्च स्तरीय जांच कराकर अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।