लालगंज, आजमगढ। विधानसभा लालगंज के शगुन मैरेज हाल मे पीडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र यादव सांसद आजमगढ रहे। मुख्य अतिथि को क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज के नेतृत्व मे माला पहनाकर कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम को सम्बोधिन करते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव आयोग के माध्यम से बेइमानी पर उतारू है। एसआईआर देश मे लागू न होने पाये विपक्ष के साथ मिलकर अखिलेश यादव ने रोकने का कार्य किया । बावजूद इसके विहार मे पैसठ ( 65000 ) लाख वोट सुरुआत मे ही काटे गये । समीक्षा के नाम पर कितने वोट काटे गये इसका अभी कोई आकलन नही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के कहने पर लोक सभा चुनाव मे हमारे साथी जागरूक रहे । और ईवीएम की रख वाली की तो उसका परिणाम ये रहा कि पिछले चुनाव मे 48 घण्टे मे 32 जिलो मे ईवीएम मे अनिमितता पकडी गयी थी। भाजपा संवैधानिक संस्थाओ पर कब्जा जमाने मे लगी है। देश मे चुनाव आयोग की जब न्यूक्ति होती थी । जिसमे प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष व मुख्य न्यायाधीश होते थे । पिछली बार भाजपा को 2019 से 2024 के बीच बड़ा समर्थन मिल गया तो कानून मे परिवर्तन करके उस समिति से जिसको निर्वाचित करना था । निर्वाचन आयोग का देश के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को हटाकर उनके स्थान पर एक केन्द्रीय को बैठा दिया गया। एसआईआर माध्यम से वोट काटने के मंसुबे को फेल करना है। पीडीए का एक एक वोट बचाने की आवश्यकता है। भाजपा दुबारा वापस न आ सके अभी तो पीडीए थोड़ी सी अगडाई ली है। विधान सभा के चुनाव मे भाजपा अपनी जमानत बचाते भागेगी । बीजेपी के लोग सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से घबराते है। नेता जी के कुशल नेतृत्व के कारण किसी के उपर कोई अन्याय नही करने दिया जायेगा । वोट काटने के खडयन्त्र को कामयाब नही होने दिया जाएगा । उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश के बाबजूद आजमगढ जिले मे गौड़ जाति को अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र नही जारी करने पर अधिकारियो की गड़बड़ी बताए । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनरायन यादव विधान सभा अध्यक्ष व संचालन हरिप्रसाद दुबे ने किया कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज रहे । इस अवसर पर पूर्व मंत्री बलराम यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा यादव, पूर्व मंत्री रामश्रय विश्वकर्मा , पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव , नफीस अहमद, डाक्टर संग्राम यादव, शाहआलम उर्फ गुड्डू जमाली, दरोगा प्रसाद सरोज , हवलदार यादव, बेचई सरोज, डाक्टर हृदय नारायण पटेल, अखिलेश यादव, कमलाकांत राजभर,श्याम बहादुर सिंह यादव, शरद यादव, सूरज यादव, विधायक पूजा सरोज, सुनीता सिंह, मनीषा गौड़ राजेश कन्नौजिया, चंदा चौहान, ऊषा राजभर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
