देवल संवाददाता, मऊ। युवा कल्याण विभाग मऊ के तत्वाधान में एक दिवसीय जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला का आयोजन नगर पालिका कम्यूनिटी हॉल,मऊ में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त नागर एवं समापन तथा पुरस्कार वितरण युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।
जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला में लोकगीत (समूह), लोकनृत्य (समूह)कविता लेखन, कहानी लेखन,चित्रकारी, डिक्लेमेशन आदि विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें लोकगीत में प्रथम स्थान अन्नु चौहान,विकास खण्ड बड़रॉव, द्वितीय स्थान राहुल शर्मा विकास खण्ड फ०मण्डाव,लोकनृत्य में प्रथम स्थान सोनी धापा की टीम,द्वितीय स्थान तन्नु एण्ड टीम,डिक्लेमेशन में प्रथम महक पाण्डेय विकास खण्ड परदहां,द्वितीय अभिषेक कुमार विकास खण्ड-रानीपुर,आकाश कुमार विकास खण्ड रतनपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कविता लेखन में खुशी मद्धेशिया प्रथम, रूवी मद्धेशिया द्वितीय एवं सहबाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त टीमों द्वारा मण्डल स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला में प्रतिभाग किया जाएगा।कार्यक्रम के अन्त में काशी नाथ जिला युवा कल्याण अधिकारी ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।उक्त प्रतियोगिता में जिला सूचना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विनु कुमार सिंह,रंजन कुमार यादव,आशीष कुमार गुप्ता,मनबोध कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह,मुस्ताक,राणा प्रताप सरोज एवं शिव मोहन सिंह आदि उपस्थित रहें।