देवल संवाददाता, मऊ। घोसी के सांसद राजीव राय जी ने मधुबन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैरोपुर खुरमा (परानपुर) में संसदीय क्षेत्र विकास निधि से निर्मित इंटरलाकिंग कार्य का उद्घाटन किया।2024 में जब प्रत्याशी के तौर पर राजीव राय जी चुनाव में वोट अपील करने आए थे,तब संबंधित मार्ग की बदहाली देखकर उन्होंने उसी समय वादा किया था। कि मैं सांसद बन जाऊंगा तो इस रोड का कायाकल्प करा दूंगा।अपने उसी वादे को पूरा करते हुए आज उस सड़क का उद्घाटन घोसी सांसद द्वारा किया गया ।
