कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।बुद्धि विवेक के देवता गणेश तथा वैभव की देवी महालक्ष्मी के जयकारों के साथ पवित्र पावन सरयू के गोद में बसे औघोगिक नगर टाण्डा में पांच दिवसीय महालक्ष्मी पूजा उत्सव के उपरान्त श्री केन्द्रीय लक्ष्मी पूजा महासमिति के संयोजन में प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ सौहार्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
धार्मिक स्थल राजघाट पर विधिवत सरयू पूजन के साथ नगर के चौक घण्टाघर पर ज्योतिषाचार्य पंडित अजीत द्विवेदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य श्री केन्द्रीय लक्ष्मी पूजा महासमिति के संरक्षक सुदीप शुक्ल व अजय प्रताप श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष विशाल मांझी, अध्यक्ष राकेश सोनकर , महामंत्री दिनेश मौर्या, आदि ने भगवान गणेश व देवी लक्ष्मी का पूजन-अर्चन कर एक सौ एक दीपों से आरती की। महाआरती के उपरान्त गणेश लक्ष्मी की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी। जो नगर भ्रमण करते हुए महिला अस्पताल, पानी टंकी चौराहा, हयातगंज, छज्जापुर झारखंडी होते हुए विसर्जन स्थल राजघाट पंहुची ।जहां श्रद्धा पूर्वक पूजन आरती के बाद गणेश लक्ष्मी के प्रतिमाओं का सरयू नदी के जलधारा में विसर्जन किया गया। शोभायात्रा का नेतृत्व महासमिति के संरक्षक अजय प्रताप श्रीवास्तव, अध्यक्ष राकेश सोनकर , पूर्व अध्यक्ष विशाल मांझी, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, महामंत्री दिनेश मौर्य , शोभायात्रा अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह आदि ने किया। वहीं प्रतिमाओं की झांकी को कतारबद्ध करने की जिम्मेदारी संतोष अग्रवाल,अमर शंकर वर्मा, लालमन मौर्या आदि ने निभायी। शोभायात्रा पर चौक में पुष्प वर्षा कर लोगो ने भव्य स्वागत किया। गणपति व महालक्ष्मी के विसर्जन शोभायात्रा में आतिशबाजी, अबीर गुलाल के बीच डीजे के धुन पर थिरकते युवाओं की टोली आकर्षण का केंद्र रहा। जयघोष के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने बुद्धि विवेक के देवता गणेश एवं वैभव की देवी महालक्ष्मी का दर्शन कर सुख समृद्धि के पूजा अर्चना किया। विसर्जन स्थल राजघाट पर देर रात तक प्रतिमाओं के विसर्जन का क्रम जारी रहा। विसर्जन शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक संगठनों के अलावा महासमिति के मीडिया प्रभारी संदीप जायसवाल, विनोद मांझी, गिरिराज, कृष्णा गुप्ता, पप्पू मांझी, फिरतू मांझी,सुरजीत मोदनवाल सहित नगरवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।