आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। सेवा भारती जौनपुर ने नगर के धन्नेपुर सेवा बस्ती में सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष विनीत सेठ के विशेष सहयोग से नारी स्वावलम्बन केन्द्र (सिलाई प्रशिक्षण कार्यशाला) का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उपस्थित महिलाओं एवं युवतियों को प्रशिक्षण देते हुये कार्यशाला पर प्रकाश डाला। वहीं विभागाध्यक्ष डा. तेज सिंह ने नर सेवा ही सच्चे मायने में नारायण सेवा होती है। इस अवसर पर सेवा भारती जौनपुर के अध्यक्ष अनिल जी, महामंत्री देवेश जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नारायण जी, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राजकुमार जी, प्रकाश जी, सिद्धार्थ जी, दीपक जी, रजनीश जी, राजेश जी, ओमित साहू ओम प्रकाश सहित सेवा भारती के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।