आजमगढ़ । दिनांक 25/09/2025 को हरिहरपुर संगीत घराने के पद्मविभूषण पण्डित छन्नू लाल मिश्र के स्मृति में शहर के होटल ग्रैंड एस आर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,
इस अवसर पर वाराणसी से चलकर अपने गृह जनपद आई उनकी सुपुत्री डॉक्टर नम्रता मिश्रा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके लोककला, संस्कृति एवं विचारों को प्रकाशित कर भावुक नज़र आईं, इतना ही नहीं उनके जीवन के संगीत सफ़र के दौरान एक से एक गीतों के माध्यम से उनके व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाली तथा अपने गाँव सहित जनपद के लोगों से यह अपील की कि उनके तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें, डॉक्टर नम्रता इस समय एक महाविद्यालय में संगीत की प्रोफेसर हैं।
डॉक्टर नम्रता मिश्रा जी के साथ जनपद के सामाजिक कार्यकर्ता एवं गांधीगिरी टीम के सचिव विवेक पांडेय जी उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला और इस अवसर पर उन्होंने यह भी माँग किया कि पण्डित छन्नूलाल मिश्र के पैतृक गाँव हरिहरपुर में उनके जीवन में संगीत से जुड़ी जितनी भी यादें हैं वह उनके घर पर एक म्यूजियम बनवा कर व संगीत विद्यालय का नाम पंडित छन्नू लाल मिश्र जी के नाम पर कर आपको सरकार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पिता की जानी चाहिए जिससे कि आपके लोक संगीत की परम्परा को संजोया जाए ताकि देश विदेश से आकर लोग उनके जीवन को पढ़ सकें। व उनके नाम से एक मुख्य गेट और उनकी प्रतिमा बनवाया जाये।
इस अवसर पर हरिहरपुर संगीत घरानें के प्रमुख कलाकार गोल्डमेडलिस्ट आदर्श मिश्र उदय मिश्र, हृदय मिश्र, कर्मकांड के विद्वान सत्यम गुरु जी व समाजसेवी रवि शंकर पांडेय, जगदंबा तिवारी जी ,उदय मिश्र ,आस्था सिंह , मनीष कुमार प्रतीक श्रीवास्तव ,अमित पांडेय, सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।