कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को समस्त तहसीलों में उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज माह के तृतीय शनिवार को तहसील अकबरपुर में जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
तहसील अकबरपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉक्टर सदानंद गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित नागरिकों की समस्याओं को एक-एक करके गंभीरता से सुना गया। प्राप्त शिकायतों में से 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कुल 50 शिकायतें संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुईं। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक औरंगनगर से पूर्व में दिए गए बंटवारे संबंधित पैमाइश कार्य के विषय में जानकारी मांगी। असंतोषजनक उत्तर मिलने पर जिलाधिकारी ने उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला ने कहा कि जन सामान्य की समस्याओं का प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर विशेष ध्यान दें, ताकि जनता को शीघ्र राहत मिल सके।
इसी प्रकार तहसील आलापुर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तथा जनपद के अन्य तहसीलों में उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें तहसील जलालपुर में 77 में से 07 शिकायतों, भीटी में 33 में से 05 शिकायतों, आलापुर में 66 में से 08 तथा टांडा 14 में से 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।