देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डीहपुर जाने वाले खंडजा तिराहे पर मंगलवार सुबह पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। बताया गया कि ग्राम डीहपुर में तेरही के कार्यक्रम के दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जो अगले दिन मारपीट और झगड़े में बदल गया था।
मामला बीते 20 अक्टूबर का है, जब ग्राम डीहपुर में तेरही के कार्यक्रम के दौरान प्रथम पक्ष इन्द्रजीत, विरेन्द्र, रंजीत गौतम पुत्रगण सुखदेव तथा द्वितीय पक्ष कमलाकान्त, संजय, बबलू पुत्रगण विजय बहादुर के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। अगले दिन यह विवाद फिर बढ़ गया और दोनों पक्षों में गाली-गलौज व मारपीट हुई थी।वादी उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह यादव की तहरीर पर थाना दीदारगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना के बाद से चारों अभियुक्त फरार चल रहे थे। मंगलवार को उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह मय हमराह का. उपेन्द्र कुमार व का. कृष्णा पटेल क्षेत्र में गश्त के दौरान मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम डीहपुर जाने वाले खंडजा तिराहे पर घेराबंदी कर चारों वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया ।गिरफ्तार अभियुक्तों में विरेन्द्र पुत्र सुखदेव, रणजीत उर्फ रंजीत पुत्र सुखदेव, कमलाकान्त पुत्र विजय बहादुर और बबलू पुत्र विजय बहादुर सभी निवासी ग्राम डीहपुर थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ शामिल हैं।