देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के सरायमीर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को अवैध असलहा और जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सरायमीर के मार्गदर्शन में, थाना सरायमीर पुलिस ने शुक्रवार को उ0नि0 जयशंकर प्रसाद की टीम के साथ क्षेत्र में अपराध रोकथाम और संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की जांच के दौरान नन्दाव मोड़ पर कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि कमालपुर मोड़ पर एक व्यक्ति अवैध असलहा के साथ मौजूद है।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ने में सफल रही। पूछताछ पर अभियुक्त ने अपना नाम सूरजभान पुत्र पन्नालाल, निवासी पारा थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एकक अवैध तमंचा .कारतूस व बाइक बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने सूरजभान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश होने के लिए भेज दिया।
