देवल संवाददाता, आज़मगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र में टेंट बुकिंग के नाम पर हुई साइबर धोखाधड़ी का शिकार मनीष कुमार गौड़ को पुलिस की त्वरित कार्रवाई से राहत मिली। ₹50,000/- की रकम सफलतापूर्वक उनके खाते में वापस कराई गई।
बीते 26 अगस्त को मनीष कुमार गौड़ पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, निवासी तिग्गीपुर, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़, ने बताया कि उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाते से टेंट बुकिंग के नाम पर फोनपे के माध्यम से ₹50,000/- की धनराशि कट गई। तुरंत उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलते ही NCRP पोर्टल के माध्यम से तत्काल कार्रवाई करते हुए फ्रॉड की पूरी धनराशि ₹50,000/- को फ्रॉडस्टर के खाते (PNB बैंक, अलवर, राजस्थान – खाता संख्या 051220010001****में होल्ड कराया गया।
थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में साइबर टीम निजामाबाद ने माननीय न्यायालय से धनराशि वापसी हेतु आदेश जारी कराए। तत्पश्चात संबंधित बैंक प्रबंधक/बैंक नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवेदक के खाते में ₹50,000/- की संपूर्ण धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई गई।
मनीष कुमार गौड़ ने पुलिस टीम की त्वरित और प्रभावी कार्यवाही के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
