देवल संवादाता,वाराणसी। दीपावली, छठ पूजा सहित विभिन्न त्योहारों को देखते हुए शुक्रवार को काशी विश्वनाथ मंदिर धाम क्षेत्र से लेकर दालमंडी क्षेत्र तक अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अपर पुलिस आयुक्त शिव हरी मीणा के नेतृत्व में दालमंडी क्षेत्र में दुकानों का निरीक्षण करते हुए सामानों की छानबीन की गई। अवैध पटाखों को लेकर अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने दुकानों पर सजाए गए पटाखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच की गई, जिसमें कई स्थानों पर खराब और एक्सपायरी डेट के उपकरण पाए गए। इस पर दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई।
साथ ही, माइक के माध्यम से लोगों को यह बताया गया कि अवैध रूप से पटाखों का भंडारण करना अपराध है। दुकानदारों को बताया गया कि ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान प्रमुख रूप से डीसीपी गौरव वंशवाल, एएसपी शुभम कुमार सिंह, चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा, दशाश्वमेध थाना प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
पुलिस अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान दुकानदारों में अफरा- तफरी का माहौल रहा। पुलिस अधिकारियों ने एक- एक कर दुकानों का विधिवत निरीक्षण किया।