कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज, अंबेडकरनगर के लिए इस दीपावली पर एक बड़ी उपलब्धि के रूप में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने 6 विभागों में 20 पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) सीटों को मंजूरी प्रदान की है। यह उपलब्धि 15 साल से अधिक समय से संचालित इस मेडिकल कॉलेज के लिए ऐतिहासिक कदम है, जहां अब तक केवल कम्युनिटी मेडिसीन विभाग में 5 पीजी सीटें उपलब्ध थीं।वर्तमान प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव के अथक प्रयासों और दृढ़ संकल्प के फलस्वरूप यह उपलब्धि हासिल हुई। एनएमसी के नोटिफिकेशन के अनुसार, बाल रोग विभाग में 2 सीटें, सामान्य मेडिसिन में 4 सीटें, नेत्र रोग में 2 सीटें, पैथोलॉजी में 4 सीटें, जनरल सर्जरी में 4 सीटें, और फॉरेंसिक मेडिसीन में 4 सीटें स्वीकृत की गई हैं। इसके अतिरिक्त, एनबीई के तहत डीएनबी डिप्लोमा पाठ्यक्रम में नाक-कान-गला विभाग में 2 सीटें, टीबी चेस्ट में 1 सीट, स्त्री एवं प्रसूति रोग में 4 सीटें, फैमिली मेडिसिन में 4 सीटें, और निश्चेतना विभाग में 4 सीटें शामिल हैं। इस तरह, कॉलेज में अब 11 विभागों में कुल 40 पीजी सीटें उपलब्ध हो चुकी हैं।प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने इस उपलब्धि पर सभी विभागाध्यक्षों को बधाई दी और कहा कि इससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी और कॉलेज में चिकित्सा की गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने इसे पूरे अंबेडकरनगर जिले के लिए गर्व का विषय बताया। मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. मुकेश राना ने इसे 15 साल से अधिक समय से प्रतीक्षित खुशी का क्षण बताया। डॉ. यादव ने बताया कि अगले सत्र में अस्थि रोग, फार्माकोलॉजी, और बायोकेमिस्ट्री जैसे अन्य विभागों में भी पीजी पाठ्यक्रम शुरू करने का लक्ष्य है। यह उपलब्धि न केवल मेडिकल कॉलेज बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन में मील का पत्थर साबित होगी।