देवल संवाददाता, आजमगढ़। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन सुनिश्चित करने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है। मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 20 सितम्बर 2025 को शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 21.10.2025 को जनपद आजमगढ़ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी मिशन शक्ति चिराग जैन व पर्यवेक्षण अधिकारी श्रीमती आस्था जायसवाल, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान संचालित किया गया।
अभियान के अंतर्गत मिशन शक्ति केन्द्र, थाना पवई में प्राप्त प्रार्थना पत्र में श्रीमती खुशबू गौड़ पत्नी संदीप गौड़ निवासी ग्राम मित्तूपुर, थाना पवई द्वारा यह शिकायत की गयी थी कि उसका पति आए दिन शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट करता है।
प्रकरण की जांच म0का0 पूजा पाण्डेय व म0का0 संध्या सिंह द्वारा की गयी। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि दोनों के बीच घरेलू कहासुनी के कारण विवाद हुआ था। दोनों पक्षों को मिशन शक्ति केन्द्र पर बुलाकर समझाया-बुझाया गया, जिसके उपरांत दोनों ने आपसी सहमति से सुलह-समझौता कर लिया तथा भविष्य में विवाद न करने का आश्वासन दिया।
आवेदिका श्रीमती खुशबू गौड़ पुलिस कार्यवाही से पूर्णतः संतुष्ट रहीं तथा दोनों पक्ष राजी-खुशी साथ रहने को तैयार हुए।